आज सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई, 50 से अधिक लोग लापता है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 1 महिला और बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई है।
Heavy Rain effect: तेज बारिश का असर देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दे रहा है जिसमें आज सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई, 50 से अधिक लोग लापता है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 1 महिला और बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई। दिल्ली में हुई कल बुधवार 31 जुलाई को भारी वर्षा से दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई। बारिश के कारण दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज गुरुवार 1 अगस्त को दिल्ली के निजी व सरकारी स्कूल बंद रहेंगे की घोषणा की।
Delhi Rain आज स्कूल बंद
दिल्ली में कल 31 जुलाई रात में गुरुवार को घंटो भारी वर्षा हुई जिसकी वजह से जगह-जगह दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। लोगों को सड़कों पर जलभराव का सामना करना पड़ा। बारिश को देखते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण 1 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे ।”
उन्होंने ये भी कहा कि, “पिछले दो घंटों में दिल्ली में बहुत भारी बारिश हुई है। दिल्ली सरकार और एमसीडी निचले इलाकों और जलभराव वाले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।” कल तेज हुई बारिश से दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई जिसके वजह से पास खड़े वाहन का नुकशान हो गया।
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई जिसके कारण वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/FkksIitWFD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
Delhi Rain में महिला और बच्चे की नाले में गिरने से हुई मौत
कल भारी बारिश के बाद पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई जिससे नाले में गिरने से एक महिला और उसका बच्चा डूब गए। लाइव मिंट की रिपोर्ट बताती है कि मृतकों की पहचान तनुजा जोकि 22 साल की महिला थी और उसके बेटे प्रियांश की उम्र 3 साल थी, जो प्रकाश नगर खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, “बुधवार शाम करीब 8.12 बजे एक महिला और एक बच्चे के नाले में डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) को मिली सूचना के आधार पर बल तुरंत मौके पर पहुंचा।”
एएनआई के अनुसार, पुलिस ने बताया, “घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि तनुजा और उसका बच्चा प्रियांश, जो पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक बुध बाजार जा रहे थे, एक जलमग्न अर्धनिर्मित नाले में गिर गए और डूब गए।”
Himachal Pradesh cloudburst में 2 की मौत
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना से 2 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लापता हो गए। यह घटना शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में हुई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू नेखोज बचाव अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने बताया की NDRF( राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल), पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की राहत टीमें खोज में लगी हुई हैं। बचाव दल को वीडियो में देखा जा सकता है जो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर की है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हैं और अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं, जिसके बाद खोज और बचाव अभियान के लिए शिमला में SDRF की टीम मौके पर पहुंची।
(सोर्स – CMO) pic.twitter.com/phEYjyyXmx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
ये भी पढ़ें – Kerala Wayanad landslides: 70 से अधिक लोगों की मौत तो कई लापता, 30-31 जुलाई को शोक दिवस की घोषणा
Wayanad Landslide में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 277
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के वायनाड जिले में भारी वर्षा से भूस्खलन की स्थिति बन गई यह भूस्खलन 30 जुलाई को मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में हुआ। अब तक मृतकों की संख्या 277 बताई जा रही है। भूस्खलन से 200 से अधिक लोग घायल हो गए है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पुष्टि की है कि 240 लोग लापता हैं, जबकि प्रभावित क्षेत्रों से 1,500 से अधिक लोगों को बचाया गया है। एएनआई ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र का वीडियो साझा किया।
#WATCH केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव अभियान जारी है। वीडियो चूरलमाला क्षेत्र से ड्रोन से लिया गया है।
मरने वालों की संख्या 167 हो गई है। pic.twitter.com/A7aBA8U11M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है और आज भी दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’