भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रयागराज में अत्यधिक ठंड,कोहरा और बारिश की भी चेतावनी जारी की हुई है। इसी बीच 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन हुए पहले स्नान के दौरान लगभग 3.5 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बताया गया।
यूपी के प्रयागराज जिले में महाकुंभ के दौरान ठंड की वजह से तकरीबन 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ने की खबर है। पत्रिका न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, यह आंकड़ा दो दिनों का है। इनमें से 6 लोगों को परेड ग्राउंड के सेंट्रल हॉस्पिटल में भेजा गया है, वहीं अन्य 5 लोगों का इलाज सब-सेंटर हॉस्पिटल में चल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, इलाज के बाद 9 लोगों की तबीयत ठीक हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें एसआरएन अस्पताल में रेफ़र किया गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रयागराज में अत्यधिक ठंड,कोहरा और बारिश की भी चेतावनी जारी की हुई है। इसी बीच 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन हुए पहले स्नान के दौरान लगभग 3.5 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बताया गया।
ये भी देखें – महाकुंभ के पहले स्नान के लिए उमड़ी भीड़ | MahaKumbh 2025
महाकुंभ से जुड़े हार्ट अटैक के मामले
पत्रिका न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार,बिहार के निवासी गोपाल सिंह (43) अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ आए थे। रविवार सुबह उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें सेंट्रल अस्पताल लेकर जाया गया। इलाज के बाद अब उनकी स्थिति बेहतर है।
मध्य प्रदेश के रायसेन के रहने वाले संतदास जी महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर-21 में रुके हुए थे। रविवार सुबह 9:30 बजे खाने के बाद वे अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत सेंट्रल अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसआरएन अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – महाकुंभ का क्या है इतिहास? क्या सच, क्या झूठ, जानें क्या कहते हैं इतिहास व अध्ययनकर्ता
ग्वालियर के श्यामलाल चंद्रानी (65) रविवार सुबह मेला क्षेत्र में टहल रहे थे। उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा और चक्कर आने लगे। उन्हें सब-सेंटर अस्पताल लाया गया, जहां रायबरेली एम्स की टीम ने जांच की और हार्ट अटैक की पुष्टि की। हालांकि, इलाज के बाद अब उनकी हालत में सुधार है।
डॉक्टरों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम की वजह से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को खुद को गर्म व ढककर रखने की सलाह दी गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’