सीजेआई चंद्रचूड़ ने गुजरात में छात्रों की ओर से पेश हुए वकील से कहा, “कृपया मामले के निपटारे तक प्रतीक्षा करें।” वकील ने गुजरात के 56 छात्रों द्वारा याचिका दायर की गई थी जिसमें NEET-UG परीक्षा पुनः आयोजित करने की याचिका का विरोध किया गया है।”
NEET UG 2024 (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) की मेडिकल प्रेवश परीक्षा से जुड़े विवाद को लेकर आज सोमवार 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के 56 छात्रों ने NEET-UG परीक्षा पुनः आयोजित करने की याचिका का विरोध को लेकर याचिका दायर की थी। इस याचिका के बारे में एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख किया। नीट परीक्षाओं की कथित अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों से जुड़ें 38 याचिकाओं पर और फिर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
ये भी पढ़ें – ‘UGC-NET इत्यादि परीक्षाएं Ableist हैं जो विकलांग छात्रों के बारे में नहीं सोचती’
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG परीक्षा से सम्बंधित पर सुनवाई कर रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने गुजरात में छात्रों की ओर से पेश हुए वकील से कहा, “कृपया मामले के निपटारे तक प्रतीक्षा करें।” वकील ने गुजरात के 56 छात्रों द्वारा याचिका दायर की गई थी जिसमें NEET-UG परीक्षा पुनः आयोजित करने की याचिका का विरोध किया गया है।”
आपको बता दें कि NEET-UG 2024 मेडिकल प्रवेश परीक्षा इस साल 5 मई को आयोजित किए गए थे। इस परीक्षा के परिणाम 4 जून को घोषित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि NTA ने छात्राओं को बढ़ाकर (ग्रेस मार्क्स) दिए जिससे 67 विद्यार्थियों ने टॉप किया था। परीक्षा को लेकर पेपर लीक के आरोप लगाए गए। इस तरह के NTA के फैसले के विरोध में कई जगह समाजिक संगठन और विद्यार्थियों ने पेपर को रद्द और फिर से परीक्षा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’