अयोध्या क्षेत्र के बछड़ा सुलतानपुर के निवासी अमित मौर्या की आज सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जान देने से पहले अमित मौर्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसमें वह अपने साथ हो रहे नाइंसाफी की वजह से और पुलिस प्रशासन और अपने विपक्षियों की वजह से जान देने की बात कही है। वीडियो में नगर क्षेत्र की देव काली चौकी प्रभारी आरक्षी हेमंत व नगर कोतवाल और अपने विपक्षियों से परेशान होकर जान देने की बात भी कही गयी है। इसमें वह अपनी मौत का ज़िम्मेदार नाम लिए हुए लोगों को ठहरा रहा है।
मृतक के भाई दीपक मौर्य का कहना है कि उनके ऊपर जबरदस्ती मुकदमा किया गया था। उनका नल, बाथरूम सब तोड़ कर के उन लोगों को परेशान किया जा रहा था। उनकी प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी भी बनने वाली थी। उसको भी जबरदस्ती रोक दिया गया। राम उजागीर मौर्य और रामजी मौर्य के कारण ही उन लोगों के ऊपर मुकदमा हुआ था। वह कहते हैं कि उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। उनकी बात कहीं भी नहीं सुनी गई। चौकी प्रभारी ने भी नहीं सुनी।
अयोध्या के एसएसपी शैलेंद्र पांडे का कहना है कि संबंधी प्रकरण में पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही प्रचलित की जा रही है। वीडियो को लेकर उनका कहना है कि उसकी भी जांच कराई जा रही है। उसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।