खबर लहरिया Blog हैदराबाद में बारिश का कहर, प्रसाशन ने किया हाई अलर्ट 

हैदराबाद में बारिश का कहर, प्रसाशन ने किया हाई अलर्ट 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। हैदराबाद और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ जल सैलाब सा मंजर देखने को मिल रहा है। घुटनों से अधिक तक सड़कों पर पानी है और इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि कार-बाइक तक बह जा रहे हैं। सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कुल मिलाकर शहर की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया।

पांच राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ आसमानी विजली से सावधन रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, कोंकण रीजन, रत्नागिरी और पालघर में शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है। सरकार ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 9 लोगों की मौत हो गई है। राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है।प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपली की है

30 लोगों के मौत की मिल रही खबर

हैदराबाद में भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कों में पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और काफी भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण आई बाढ़ में सैकड़ों कारें बह गईं जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में कई भारी वाहन भी बाढ़ में तैरते दिखे। और 30 लोगों के मौत की भी सूचना समाचार पत्रों से मिल रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है और दो दिन की सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

भारी बारिश की वजह से हैदराबाद की सड़कों पर यातायात सेवा पूरी तरह बाधित हो गई हैं। कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। परिस्थितियों को देखते हुए हैदराबाद के ट्रैफिक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं। उन्होंने ‘सभी नागरिकों और अन्य यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन का ध्यान रखें और हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करें। इमरजेंसी होने पर हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9010203626 और ट्रैफिक कंट्रोल 040-27852482 पर संपर्क करें।’

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जाहिर किया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में भारी बारिश से लोगों की जान जाने से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि लोकल अधिकारियों की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।