खबर लहरिया Blog हाथरस: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ होने से हादसा, अब तक 121 लोगों की मौत की खबर

हाथरस: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ होने से हादसा, अब तक 121 लोगों की मौत की खबर

स्वयंभू बाबा भोले बाबा उर्फ ​​नारायण साकार हरि द्वारा सत्संग आयोजित की गई थी। बाबा का असली नाम सूरज पाल बताया जा रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि उनके अनुयायियों में बाबा की कार के टायरों के निशान से धूल इकट्ठा करने के लिए भाग रहे थे इससे भगदड़ मच गई।

Hathras News: Accident due to stampede in Bhole Baba's satsang, news of 121 deaths so far

                                                               भोले बाबा सत्संग स्थल की घटना की तस्वीर ( फोटो – सोशल मीडिय)

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कल मंगलवार 2 जुलाई को भोले बाबा सत्संग में आए लोगों की भीड़ में भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई और 28 अन्य लोग घायल होने की खबर सामने आई। इसकी जानकरी एएनआई ने दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार 3 जुलाई को जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे। घटना स्थल की जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी हुई है। एएनआई ने मुख्यमंत्री योगी का अस्पताल में घायलों से मिलते हुए का वीडियो साझा किया।

Hathras News: Accident due to stampede in Bhole Baba's satsang, news of 121 deaths so far

              अस्पताल की तस्वीर जहां मरीज़ों को भर्ती कराया गया है ( फोटो – सोशल मीडिया)

फोरेंसिक टीम घटना स्थल की जाँच में जुटी

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, ” यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं ..”

“निजी सुरक्षाकर्मी ने लोगों को मारा धक्का” – एसडीएम का बयान

Hathras News: Accident due to stampede in Bhole Baba's satsang, news of 121 deaths so far

                                                                                                        एसडीएम द्वारा दिया गया पत्र

एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि सिकंदराराऊ के एसडीएम ने हाथरस के डीएम को लिखा, “नारायण हरि सरकार 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम एक घंटे तक चला। जब बाबा कार्यक्रम स्थल से चले गए, तो लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी ओर दौड़ने लगे। पहले से ही जीटी रोड पर डिवाइडर पर खड़े होकर बाबा की ओर भागने लगे, भीड़ में शामिल हुए लोग बाबा तक पहुंचने से रोकने के लिए उनके निजी सुरक्षाकर्मी (बॉडीगार्ड) ने कुछ लोगों को धक्का दिया और वे गिर गए। लोग बचने के लिए इधर उधर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई।”

जांच अब भी जारी

स्वयंभू बाबा भोले बाबा उर्फ ​​नारायण साकार हरि द्वारा सत्संग आयोजित की गई थी। बाबा का असली नाम सूरज पाल बताया जा रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि उनके अनुयायियों में बाबा की कार के टायरों के निशान से धूल इकट्ठा करने के लिए भाग रहे थे इससे भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबा का भी कहीं पता नहीं है उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं। हादसे की जाँच अभी जारी है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke