नमस्कार दोस्तो मैं हूँ गीता लेकर आई हूँ अपना शो जासूस या जर्नालिस्ट| दोस्तो हमारा समाज चाहे कितना भी जागरुक हो जाये और आगे बढ़ जाए मगर इंसानियत कि अहमियत और समाजिक भाई चार पूरी तरह भुल गया है| हावी है तो सिर्फ बदले कि भावना और खुन खराबा ऐसा ही एक मामला लेकर आई हूँ आपके सामने,तो बने रहिए इस पूरे विडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूस यानहीं जर्नालिस्ट पर|
ये भी पढ़े: मामूली विवाद में क्यों गई जान? देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में
दोस्तो मामला अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कटौना गांव निवासी श्री शेर बहादूर वर्मा के बेटे आशीष वर्मा के अपहरण का मामला 9 अक्टुबर 2020 को सामने आया था और पिता शेर बहादूर कि तहरीर पर हैदरगंज थाने की पुलिस ने गांव के प्रधान सहिता पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया|
इसके बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहे और पुलिस के हाथ खाली रहे| जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने तारुन हैदरगंज मार्ग पर पुलिस की उदासिनता को लेकर जाम भी लगया था| जिससे काफी समय तक आवगव भी बाधित रहा,लेकिन फिर क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी और पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और बेटे को सही सलमत लाने का आसवासन देते हुए जाम खुलाया| पर उसके कुछ दिन बाद उस लडके की लाश बनारस में मिली| जिससे पूरे गांव में दहसत का महौल रहा|
तो क्या आप भी जानना और सुनना चाहेंगे इस घटना के पीछे की कहानी का कारण तो सुनिए दोस्तो घटना के बाद जब परिजनो और ग्रामीणों ने रोड जाम किया और हंगमा मचाया तो पुलिस ने कडी़ जांच और छानबीन शुरु की डीआईजी अयोध्या दीपक कुमार द्धरा टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया| उसी क्रम में नामजद 2 अभियुक्त इस मुठभेड़ में गंम्भीर रुप से घायल हुए जिनके पास से 2 तमन्चा 315 बोर,2 जिन्दा कारतूस,4 खोखा कारतूस और एक बिना नम्बर की काले रंग की स्पेलण्डर गाडी बरामद हुई|
ये भी पढ़े: कब खत्म होगी जातीय राजनीति और महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा | जासूस या जर्नालिस्ट
जिसके लिए 10,000 रुपये का इनाम भी रखा गया था| बांकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्धरा प्रयास किया जा रहा था दोस्तो मृतक आशीष वर्मा के पिता शेर बहादूर ने बताया कि 4 महीने से हमारा जमीनी विवाद चचेरे भाइयों से चल रहा था| जो वर्तमान में गांव का प्रधान भी है| लेकिन कानुन गो नरसिंह वर्मा और लेखपाल अजय कुमार तिवारी द्वारा विपक्षी से पैसे लेकर जमीन कि गलत नाप की जाती रही,जिसके कारण यह विवाद बढ़ता गया और वही लोग मेरे बेटे के हत्या का जिम्मेदार है|
क्योंकि जब चचेरे भाइयों ने हमारी जमीन पर लगे पडे़ को कटा दिया था और दरवाज किया तो हमने विरोध किया और सरकार द्धरा उनका माकन गिरा दिया गया| उस विवाद के चलते उन्होने पहले भी कई बार इधर-उधर से धमकिया दी और हमारे रिस्तेदार से कहा की तुम लोगों ने मेरा मकान गिराया है जब तक मैं तुम्हारे परिवार को तहस-नहस नहीं कर देता और किसी को मार नहीं देता तब तक चुप नहीं बैठूंगा इसकी शिकायत भी हमारे रिश्तेदार द्वारा पूराकलंदर थाने में दर्ज कराई गई थी| पर मैने सोचा की जब सामने आये गे तब देखा जाये गा|
उसी के चलते बेटे का 9 अक्टूबर 2020 को सुबह वक्त पे दोस्तो के साथ जाते समय अपहरण किया गया| जब बेटा काफी देर हो जाने के बाद घर नहीं वापस आया तो हमने तलाश शुरू की और हैदरगंज थाना में शिकायत दर्ज कराने गये,लेकिन वहां के दीवान एफआई आर ना दर्ज करके एनसीआर दर्ज की और बाद में उनके बेटे की हत्या कर दी गई है| फिलहाल हत्या के बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत की है और एनसीआर दर्ज करने वाले दीवान को भी सस्पेंड कर दिया है| मेरे एक ही बेटा था और वह आर्मी की तैयारी कर रहा था,जिस दिन उसका अपहरण हुआ उसी दिन उसे लखनऊ जाना था| क्योंकि मेरा छोटा भाई आर्मी में है और वही उसको भी आर्मी की तैयारी करने के लिए बोला था|
हम सब का सपना था कि हमारा बेटा आर्मी में जायेगा,लेकिन दरिंदों ने मेरे बेटे की जान ले ली| अपहरण के पांचवें दिन बेटे का मृतक शरीर बनारस में मिला था जिसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था| लेकिन हमने कपड़ों से और हाथ में पहने कड़े से पहचान की है|अभी भी हमे धमकियां दी जा रहे हैं जेल जाने के बाद भी उनका एक बेटा जो बाहर है रोहित उसने चिट्ठी लिखी है और धमकी दी है,जिससे हमे खतरा भी है| मैं चाहता हूं कि जिस तरह से मेरे बेटे को मारा गया है उसी तरह उनको भी फांसी की सजा मिले|
ये भी पढ़े:पैसा बनी मौत का कारण या कुछ और थी? वजह देखिये जासूस या जनर्लिस्ट में
हैदरगंज थान ऐसो का कहना है कि अपराध संख्या 329/20 धारा 147,323,364 आईपीसी के तहत मुकदमा लिखा गया था| उस मामले के 10 आरोपी गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिए गये थे| अब आगे का फैसला कोर्ट करेगी| तो दोस्तो ये थी हमारी आज की जिसूसी भरी कहानी अगली बार फिर मिलगे किसी नये मुद्दे के साथ तब तक के लिए बने रही हमारा ये विडियो देखने के लिए हमारे साथ और हा अगर चैनल को लाइक नहीं किया तो लाइक करें सब्सक्राइब करें और हां कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर करें ताकि हमारा हर शो आप तक पहुंच सके तब तक के लिए दीजिए नमस्कार