खबर लहरिया Blog हरियाणा : दो मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस पर लगाए आरोप

हरियाणा : दो मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस पर लगाए आरोप

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी सैनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने व अन्य आरोपियों ने पहले दोनों युवकों को हरियाणा के नूह जिले में पुलिस को सौंपने की कोशिश की थी।

                                                         बोलेरो गाड़ी जिसमें दो युवकों के जले हुए शव पाए गए थे ( फोटो – मिरर नाउ ब्यूरो)

राजस्थान के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों को ज़िंदा जलाने के मामले में दक्षिणपंथी हिंदुओं पर मृतकों के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया था। मृतकों के परिवार का कहना था कि उन दोनों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाकर दक्षिणपंथी हिंदुओं द्वारा उनकी हत्या की गयी है। बता दें, इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों युवक राजस्थान से थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार द्वारा दर्ज़ कराई गयी थी।

ये भी देखें – बाँदा : सीएम योगी के आगमन पर बंद इंटरनेट से मची खलबली

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

मामले में फ़िलहाल रिंकी सैनी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम शिकायत पत्र में भी दर्ज़ किया गया था। पुलिस ने बताया कि सैनी जो पेशे से हरियाणा में टैक्सी ड्राइवर है, गौ रक्षक समूह का हिस्सा भी है। सैनी के परिवार ने कहा कि वह सिर्फ एक ड्राइवर है। उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

पुलिस ने बताया कि वह फ़िलहाल चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जिनके नाम शिकायत दर्ज़ की गयी थी साथ ही मोनू मानेसर की भी, जोकि बजरंग दल का सदस्य होने के साथ-साथ स्थानीय गौ रक्षा टास्क फोर्स का भी हिस्सा है।

रिपोर्ट कहती है कि मानेसर के यूट्यूब पर 200,000 फोल्लोवेर्स हैं, जहां वह हमेशा अपनी कई वीडियो पोस्ट करता है। वीडियो में वह कथित तौर पर गाय तस्करों का सामना करते हुए उन्हें बचाते हुए नज़र आता है।

इस मामले के बाद मानेसर ने कहा कि वह घटनास्थाल पर मौजूद नहीं था।

आरोपी को बजरंग दल व हिन्दू परिषद का साथ

रिपोर्ट कहती है, मानेसर को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के लोगों का भी साथ मिला है, जिन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गौ रक्षकों को गलत तरह से दिखाया जा रहा है।

वहीं मृतकों के परिवार द्वारा लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन ज़ारी है। परिवार के एक सदस्य ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार को बताया कि “जब तक मानेसर को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।”

आरोपों की जांच हेतु समिति गठित

हरियाणा पुलिस ने आरोपी सैनी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच हेतु एक समिति का गठन किया है। सैनी एकमात्र आरोपी है जिसे अभी तक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैनी ने आरोप लगाया कि उसने व अन्य आरोपियों ने पहले दोनों युवकों को हरियाणा के नूह जिले में पुलिस को सौंपने की कोशिश की थी।

राजस्थान पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए एनडीटीवी की एक रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि हरियाणा पुलिस हस्तक्षेप कर सकती थी, लेकिन उसने नहीं किया।

पुलिस पर बजरंग दल का साथ देने का आरोप

मृतकों के परिवार के सदस्य ने आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस बजरंग दल के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रही है।

नूह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने आरोपों को लेकर कहा कि , “हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप सही नहीं हैं। मौतों में हमारी कोई भागीदारी नहीं है।”

राजस्थान पुलिस पर भी इस मामले में एक अन्य आरोपी के रिश्तेदारों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है – जिसे लेकर भी उन्होंने इंकार किया है।

यह है पूरा मामला

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते से उन्होंने मामले की जांच करना शुरू कर दिया था जब स्थानीय लोगों को भिवानी जिले के बरवस गांव में गाड़ी में दो युवकों के जले हुए शव दिखे थे।

बाद में, पुलिस द्वारा बताया गया कि जली हुई गाड़ी महिंद्रा बोलेरो थी जिसमें जुनैद व नसीर नाम के दो मुस्लिम व्यक्ति थे जिसकी पुष्टि राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने की थी। इसके साथ ही परिवार द्वारा भी उनकी शिनाख्त की गयी थी।

आगे बताया कि राजस्थान में परिवार द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराने से पहले ही वह कहीं ट्रेवल कर रहे थे।

परिवार ने पुलिस को बताया कि पिछले हफ्ते बुधवार की सुबह को दोनों किसी निजी काम की वजह से घर से जल्दी निकल गए थे।

“तकरीबन 9 बजे दुकान के पास खड़े कुछ लोगों ने बताया कि 8 से 10 लोगों द्वारा दो लोगों को बहुत बुरी तरह से पीटा गया था। जिसके बाद उन्हें कार में बैठाकर ले जाया गया।” पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में यह भी जोड़ा गया कि हमलावर बजरंग दल के सदस्य है।

शिकायत पत्र में गौ तस्करी की बात नहीं

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है, जब राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गयी थी और उन्होंने दोनों के फोन ट्रैक करने की भी कोशिश की थी लेकिन फोन बंद थे। इसके बाद उन्हें पता चला कि हरियाणा में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी पाई गयी है।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कुछ संदिग्धों के नाम बताये जो हरियाणा से है। आगे यह भी कहा कि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं है। “नासिर के खिलाफ कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जुनैद के खिलाफ गाय तस्करी को लेकर 5 मामले दर्ज़ हैं।”

बोलेरो गाड़ी में दो युवकों के शव पाए जाने के बाद, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि उनके ऊपर गौ रक्षकों द्वारा बीफ ट्रांसपोर्ट करने के संदेह को लेकर हमला हुआ था।

बीबीसी हिंदी को जांच कर रहे ऑफिसर राम नरेश ने बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज़ की गयी शिकायत में गौ तस्करी के बारे में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, “मृतक के पास कोई मवेशी नहीं पाए गए, हम हर एंगल से मामले की जाँच कर रहे हैं।”

अभी तक मामले को लेकर जो भी बातें सामने आईं हैं, उससे कुछ भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल ज़ारी है।

ये भी देखें – बाँदा : तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आये कई बच्चें, मौके पर हुई मौत

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke