हरियाणा के जिंद जिले के गांव अमरेहड़ी के लोगों का आरोप है कि गाँव में लगभग 35 सालों से बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी भर जाने से और पानी की नकासी न होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उन्हें दफ्तर जाने के लिए दूसरे रस्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है और जाम की वजह से उन्हें दफ्तर पहुंचने में काफी देरी भी हो जाती है।
ये भी देखें – वाराणसी : गिट्टी की धूल से सन जाता है पूरा घर, स्वास्थ्य पर हो रहा असर
इन लोगों ने बताया कि इसकी वजह से इनके घरों में पानी आ जाता है जिसके कारण लोगों के घरों में सीलन आ जाती है। आस-पास की नालियों की भी कभी साफ़-सफाई नहीं होती न तो गाँव में आज तक कोई सफाई कर्मचारी आया है। इतने सालों में तो कई सरपंच आकर भी चले गए लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। इसकी वजह से कई लोगों के मानसिक स्तर पर भी काफी असर पड़ रहा है और यह जगह बिमारियों का अड्डा बन चुकी है।
बी.डी.पी.ओं सिंह ने बातचीत में बताया कि उनको एक रिटायर्ड आर्मी अफसर ने इस जगह की हालत वीडियो के ज़रिये दिखाई और इससे पहले उन्हें इस मामले के बारे कोई जानकारी भी नहीं थी। वीडियो देखने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस पर जांच की ज़िमेदारी ली है और ग्राम पंचायत को एक पत्र भी भेजा है। यह आश्वासन दिया है कि इस मामले पर वह जल्द से जल्द काम करेंगे।
ये भी देखें – बाँदा: बाढ़ और मौत के खौफ से जूझती शंकर पुरवा बस्ती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’