रविवार को सर्व जातीय महापंचायत में, जहां पलवल, गुड़गांव और आसपास के अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, उसमें यह निर्णय लिया गया कि यात्रा नूंह के नलहर से शुरू होगी और जिले के फिरोजपुर झिरका के झिर और सिंगार मंदिरों से होकर गुज़रेगी।
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के पलवल के पोंडरी गांव में हिन्दू संगठनों की एक “महापंचायत” ने रविवार को घोषणा की कि वे 28 अगस्त को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा को फिर से शुरू करेंगे, जो जुलाई में सांप्रदायिक हिंसा होने की वजह से पूरी नहीं हो पाई थी।
टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई को हुई हिंसा बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों द्वारा नूंह के नलहर मंदिर से मुस्लिमों के खिलाफ अभद्र नारे लगाने के बाद हुई जिसमें एक युवा मौलवी और दो होम गार्ड सहित छः लोग मारे गए थे। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यात्रा को युवकों के समूह ने रोका था और इसके तुरंत बाद ही दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें – ये कल्पना है कि भारत आज़ाद है
इन जगहों से निकलेगी यात्रा
रविवार को सर्व जातीय महापंचायत में, जहां पलवल, गुड़गांव और आसपास के अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, उसमें यह निर्णय लिया गया कि यात्रा नूंह के नलहर से शुरू होगी और जिले के फिरोजपुर झिरका के झिर और सिंगार मंदिरों से होकर गुज़रेगी।
गुड़गांव के वीएचपी नेता देवेंद्र सिंह ने महापंचायत में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि नूंह में, केंद्रीय बलों की चार बटालियनों को स्थायी रूप से तैनात किया जाना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, महापंचायत मूल रूप से नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया गया था।
स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संदीप मोर ने रविवार को कहा कि कार्यक्रम की अनुमति पलवल में दी गई थी। पलवल और नूंह निकटवर्ती जिले हैं।
बता दें, सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हुई इस महापंचायत में वीएचपी समेत हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने कहा कि सीमित सभा की अनुमति दी गई है। अगर किसी ने किसी भी तरह का नफरत भरा भाषण दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि विहिप नेता सिंह ने पहले दावा किया था कि यात्रा 28 अगस्त को नूंह में फिर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी के पारिवारिक भारत में सब बढ़िया, हर जगह शांति!
नूंह मामले की रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बयान में कहा कि नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं नूंह एसपी बिजारणिया ने कहा कि ब्रज मंडल हिंसा मामले में जिले में अब तक 59 एफआईआर दर्ज की गई है और 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यात्रा के दौरान हालांकि पुलिस बालों को तैनात किये जाने की बात है लेकिन क्योंकि यह यात्रा सांप्रदायिक हिंसा के बाद फिर से शुरू होगी तो यह कहना मुश्किल है कि यह कितनी शांतिपूर्ण होती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’