जिला चित्रकूट के ब्लाक मऊ में स्थित गांव सुरौधा एक ऐसा स्थान है जहां जब भी गर्मी का मौसम आता है या लू बहना शुरू होती है, तो यहां पर लोग पुराने तरीकों का इस्तेमाल करके बचाव का प्रयास करते हैं। लू लगने पर इलाज के लिए पैसे न होने की वजह से लोग देसी नुस्खे को अपनाते हैं।
ऐसे में लू लगने पर ग्रामीण सुसका की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, सुसका हरे चने की सूखी पत्तियां होती हैं। हरे चने के मौसम में इसको सुखाकर रख लिया जाता है ताकि गर्मी में बनाकर खाएं और लू भगाने के लिए भिगोकर लगाएं भी।
ये भी पढ़ें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’