जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, मन्डी रोड़ यहाँ के पांच हैंडपम्प खराब थे आठ माह से हमारी खबर निकालने से पाँच हैंडपम्प सुधर गये हैं। लोगों का कहना है कि खबर लहरिया के द्वारा हम लोगों को पानी की सुविधा हो गई हम लोगों को पहले बहुत दिनों से परेशानी थी। हमारे इस मोहल्ले में 300 परिवार रहते हैं और यहां पर 5 हेडपंप है पहले वहां पर कितने आदमी थे।
हम लोग बहुत दूर से पानी लाते थे करीब 2 किलोमीटर दूर पाने में काफी समस्या होती है बहुत दिक्कत हैं आ रही है हम लोगों को सभी लोगों को परेशानी थी। जबसे आपने खबर निकाली है हम लोगों को पानी की सुविधा हो गई है। और एक के साथ में 5 ही हेडपंप सुधर गए हैं अब हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है पहले कई बार प्रयास किया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी उसे अपने खबर निकाले तबसे हमको अच्छी सुविधा भी है आप की खबर निकालने की 1 माह बाद हैंड पंप सुधर गए थे।
पूरे मोहल्ला को सुविधा हो गई है हम लोग बहुत ही खुश हैं कि खबर लहरिया के द्वारा इतना अच्छा काम किया है और कोई दिक्कत नहीं है हम लोगों को अगर हम गरीब लोगों के साथ में ऐसा होने लगे तो हम लोग कभी भी परेशान नहीं होंगे। मोहम्मद कमर उप जिला अधिकारी महरौनी ने ऑफ कैमरा बताया है कि आपकी ही खबर का ही असर है क्योंकि इसके बारे में हमें पहले पता नहीं था।
आपने हमें बताया और हमने इस पर कार्रवाई की आप की। क्योंकि हमें तो पता नहीं था कि कहां क्या समस्या है और कई बार ऐसा होता है कि समस्या रहती है। पर हमें पता नहीं चलता है आपने बताया और हमें संज्ञान में लिया आप अगर ऐसी समस्याएं बताती रहे तो उस पर कार्रवाई भी होती रहेगी। हम भी बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा काम होता है आपकी खबर का ही असर है।