हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लाक के तहसील मौदहा में स्थित गुसियारी गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 2 महीनों से उन्हें खांसी, जुकाम, खाज और खुजली जैसी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने इन बीमारियों के खिलाफ कोई पहल नहीं की है। गांव में एक घर में तीन से चार लोग बीमार पड़े हुए हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने पिछले 2 महीनों से इलाज करवाया है, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हो रही है। गांव में लगभग 8000 लोग हैं और इनमें से अधिकांश खुजली जैसी बीमारी से पीड़ित हैं।
ये भी देखें – ललितपुर: चिकनपॉक्स पर हावी अंधविश्वास, अनजान स्वास्थ्य विभाग
ज्ञानवती का कहना है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग नाम के लिए ही है, लेकिन उन्होंने इस बीमारी के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना नहीं दी है। वह सुझाव देती है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को गांव में बीमारियों की स्थिति की जांच करनी चाहिए। ज्ञान देवी ने बताया कि लगभग 5000 बच्चों को खुजली जैसी बीमारी है और उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया है, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। वह चिंतित हैं कि उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं।
फार्मासिस्ट किशोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नायक, ने इस बीमारी के बारे में बताया कि उनके पास कोई डॉक्टर नहीं है। आगे कहा कि उनके पास बीमार लोगों के लिए दवाइयों की पहुँच है, लेकिन उनके पास बीमारी की विस्तारित जानकारी नहीं है।
ये भी देखें – वाराणसी : गिट्टी की धूल से सन जाता है पूरा घर, स्वास्थ्य पर हो रहा असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’