“अभी भी हम लोग नदी का पानी पीने को मजबूर हैं क्योंकि गांव में जो हैंडपंप लगे हैं उसका पानी खारा है” – चेहनु ने कहा। चेहनु, हमीरपुर जिले के वही बुज़ुर्ग व्यक्ति हैं जिनका दलदल में फंसे होने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
चेहनु ब्लॉक मौदहा, तहसील मौदहा, गाँव छानी के रहने वाले हैं। खबर लहरिया को दिए इंटरव्यू में बुज़ुर्ग व्यक्ति चेहनू ने बताया कि वह रोज़ाना की तरह सुबह 11 बजे केन नदी पानी लेने गए थे। वह पानी लेकर वापस आ रहे थे तो पैर दलदल में फंस गया और गांव वालों ने उन्हें बाहर निकाला।
ये भी देखें – बिहार : ना पानी है, ना खाद, कैसे ना हो खेत बर्बाद
बता दें, जिले में इस समय नमामि गंगे परियोजना के तहत हर गांव में पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, गांव छानी में भी पानी की पाइपलाइन बिछा दी गयी है लेकिन अभी उसमें पानी नहीं आता।
खबर लहरिया को बताते हुए गांव के प्रधान राजेश कहते हैं, छानी गांव में 39 हैंडपंप, 6 कुएं और एक तालाब है। तीन कुएं गांव के अंदर और तीन खेत में है।
वैसे उन्होंने लोगों को नदी का पानी पीने के लिए मना किया है। अब लोग खारा पानी पीते हैं तो वह क्या ही कर सकते हैं।
भैरव प्रसाद, मौदहा विकासखंड अधिकारी बताते हैं, गांव में पाइपलाइन डलवाई जा रही है। हम क्या ही व्यवस्था कर सकते हैं। जब तक पाइपलाइन नहीं होगी तब तक यही स्थिति रहेगी।
ये भी देखें – दलित जाति के बच्चों घड़ा न छूना, नहीं तो पानी गंदा हो जाएगा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’