खबर लहरिया जिला हमीरपुर : पाइपलाइन डलवाने के लिए साल भर पहले खुदी सड़क, अबतक नहीं हुआ काम

हमीरपुर : पाइपलाइन डलवाने के लिए साल भर पहले खुदी सड़क, अबतक नहीं हुआ काम

सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ 2014 किया था। इसी योजना के अंतर्गत यूपी के हमीरपुर ज़िले में स्वच्छ जलापूर्ति के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में खुदाई करके वहां पाइपलाइन डलवाने की योजना बनाई थी। लेकिन ज़िले में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहाँ साल भर से सिर्फ खुदाई करवाके रोड छोड़ दी गई है और गावों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंची है।

ये भी देखें – बांदा : केन और चंद्रावल नदी के मिलने से बना बाढ़ का खतरा 

hamirpur news, Pipeline not installed even after excavation of road

स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में पाइलाइन डलवाने का कार्य शुरू किया गया था ( फोटो – खबर लहरिया)

हमीरपुर के नारायणपुर गांव में रह रहे लोगों ने खुदी हुई सड़कों से परेशान होकर अपने-अपने घरों के बाहर ईंट का खड़ंजा बना लिया है ताकि उन्हें आने जाने में दिक्कत न हो। लेकिन बारिश होते ही ये खड़ंजे और खुदी हुई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन जाती हैं। कई बार बच्चे भी फिसल कर गिर चुके हैं। इन लोगों ने कई बार प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर पर इस मामले की शिकायत की है लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ये भी देखें – महोबा : राशन लेने जाना पड़ रहा दूसरे गांव, अंदरूनी राजनीति नहीं खुलने दे रही गांव में कोटा

hamirpur news, Pipeline not installed even after excavation of road

गांवो में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोद दी गयी हैं लेकिन पाइपलाइन नहीं बिछाई गयी है

गांव में पानी की सुविधा लाने के लिए टंकी तो लग गयी है, लेकिन पाइपलाइन न डलने के चलते पानी की सप्लाई अबतक गांव में नहीं पहुँच पाई है।

ब्लॉक स्तर पर मौजूद एडीओ पंचायत मनफूल पाल का कहना है कि उन्हें गांव में खुदी पड़ी सड़कों के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। ऐसे में जब अधिकारियों को मालूम ही नहीं है कि ग्राम स्तर पर क्या काम चल रहा है, ऐसे में कार्य आगे बढ़ पाना तो मानो नामुमकिन सा हो जाता है।

ये भी देखें – हमीरपुर : पीएम किसान सम्मान निधि के इंतजार में किसान

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke