हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लॉक में रहने वाले पछहिया समूह के लोग कई समय से सरकार से पट्टे की मांग कर रहें हैं। वह सड़क किनारे रहते हैं व उनका अपना कोई घर नहीं है। खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के अनुसार, पछहिया समुदाय के 20 लोगों ने 18 दिसम्बर को एसडीएम सुरेश कुमार को पत्र देते हुए पट्टे की मांग की थी।
समुदाय के लोगों ने बताया कि वह मौदहा में तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं। इस समय वह सड़क किनारे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनकी एक 8 साल की बेटी थी जिसे कुछ लोग सड़क से उठाकर ले गए थे और बाद में उसकी हड्डियां ही मिली थी। इस वजह से अब उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है। वह पट्टे को लेकर कई बार एसडीएम को पत्र लिख चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ये भी देखें – कौन सा गर्भनिरोधक है कितना कारगर? बताएंगी परामर्शदाता राहत जहाँ | हेलो डॉक्टर शो
आगे बताया कि उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि भी है। वह मतदान भी करते हैं इसके बावजूद भी उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता है।
इस मामले में एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पछहियों के समूह को पत्र देने के समय ही बता दिया गया था कि मौदहा की मेन जगह पर कोई भी जगह खाली नहीं है जिसमें उन्हें बसा दिया जाए। अगर वह गांव में रहना चाहें तो हम किसी भी गांव में उनके लिए जगह तलाश कर सकते हैं लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं है तो हम उनकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं।
मौदहा के लेखपाल ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि मौदहा में कोई भी जगह खाली नहीं है। यही रिपोर्ट लगाकर उन्होंने एसडीएम को भी दी है।
ये भी देखें – वाराणसी : पीएम आवास योजना नहीं बदल पाई गरीबों की झोपड़ी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’