हमीरपुर जिले के भरवा सुमेरपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 8 में सभासद नईम अख्तारी दोबारा से चुनाव लड़ने की प्रयास में हैं। वह सभासद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। नईम का कहना है कि उनके परिवार में वह पहले सदस्य हैं जो राजनीति में उतरे हुए हैं। पहली बार जब वह राजनीति में उतरे थे तो लोगों ने ही उनका रुझान बढ़ाया था और उन्हें बोला था कि आप ही राजनीति में आइए क्योंकि उनको एक पढ़ा-लिखा राजनीतिक नेता या उनके लिए खड़ा होने वाला व्यक्ति चाहिए था।
ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : दिसंबर अंत तक हो सकते हैं चुनाव, जानें कैसे करें मतदाता सूची में नाम शामिल
उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड नंबर 8 में पानी, रोड, नाली, और बिजली की बहुत ही गंभीर समस्या थी। यह ब्लॉक के अंतर्गत आता है लेकिन वार्ड नंबर 8 में लोग गांव की तरह जीवन जी रहे थे लेकिन इन्होंने पिछले 5 साल में अपने सारे काम किए वहां पर नलकूप ट्यूबवेल करवाया जिससे घर-घर पानी मिल सके रोड बनवाई नाली बनवाया और लोगों को आवास योजना के तहत आवास भी लोगों को दिलवाया अभी भी उनके कुछ अधूरे काम है और लोग चाहते हैं कि वह दोबारा से चुनाव लड़े तो इसलिए उन्होंने दोबारा से चुनाव लड़ने के लिए ठान रखा है।
वहां पर एक दो महिला पुरुषों से भी बात किया तो उनका कहना है कि उन्होंने 5 सालों में कोई भी योजना आती थी तो घर आ करके बताते थे और लोगों को उस योजना का लाभ भी मिला है उनके राशन कार्ड बनवाए।75% कमियों को पूरा कर चुके है। अभी 25% बाकी है । जिसे पूरा करने के लिए वो दुबारा से चुनाव लडना चाहते है। अभी कुछ नई बस्ती बसी है तो उनके लिए अभी उनको काम करना बाकी है।
ये भी देखें – अयोध्या : नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करवाना बहुत ज़रूरी है-अतीक अहमद | UP Nagar Nikay Chunav 2022
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’