हमीरपुर जिले के राठ तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव लिंगा में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर लीकेज होने के कारण हुआ हादसा जिसमें से कई लोग हुए घायल।
हमने गांव में जाकर शादी समारोह के मेंबरों से बात किया तो उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय सिलेंडर चेंज कर रहे हलवाई से रेगुलेटर की पिन नीचे गिर गई और गैस जमीन में फैल गई उसने माचिस लगा दी तो सभी जगह आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई वहीं पर एक लड़के मौजूद ने सिलेंडर को गद्दे से पकड़ कर बाउंड्री के बाहर फेंका तो आग में काकू पाया गया। वहां पर लोगों को जैसे-तैसे कर निकाला गया। निकलते ही एंबुलेंस आ गई 5 एंबुलेंस में सभी मरीजों को राठ हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पर उनको तुरंत ट्रीटमेंट किया गया और रात के रात ही उन्हें घर भेज दिया गया उनमें से 5 लोगों को उरई रेफर कर दिया गया जिसमें से 3 लोग ठीक हो गए और दो अभी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की सांस ले रहे हैं।
ये भी देखें – यूपी प्रवीण योजना के तहत वाराणसी जिले के ग्राम पंचायत में खोली जा रही निःशुल्क लाइब्रेरी
दो बच्चों के परिवारजनों से बात किया तो उन्होंने बताया कि सरकारी हॉस्पिटल में सही से ध्यान नहीं दिया जा रहा था इसलिए उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने बच्चों को एडमिट कराया है जिससे कि अब उनके तबीयत में सुधार है अभी डॉक्टर बोल रहे हैं कि इनको इलाज की और जरूरत है काम में अभी भी हादसे से लोग भूले नहीं हैं लोगो के घर में 2 दिन से चूल्हा नहीं जला है आज भी लोग उस घटना को भूल नहीं पा रहे हैं।
गांव के लोगों ने यह भी बताया कि आग लगने के बाद वहां कई अधिकारी अपनी गाड़ियों और लोगों के साथ आए वीडियो बनाकर ले गए और जांच-पड़ताल में लिख कर ले गए लेकिन नाही उन्होंने किसी मरीज के परिवार जनों से बात की और ना ही कोई आश्वासन दिया है और ना ही कुछ बोला है। हॉस्पिटल भी जाकर किसी भी मरीज से नहीं मिले बस डॉक्टर से मिलकर ही चले गए।
हमने हॉस्पिटल में जाकर हॉस्पिटल अधीक्षक से बात किया तो उन्होंने बताया कि।
उनके हॉस्पिटल में कुल 22 लोग घायल होकर आए थे जिसमें से उन्होंने 5 लोगों की गंभीर स्थिति देखकर उन्हें उरई रिफर कर दिया गया था क्योंकि उनके यहां उसकी विशेष व्यवस्थाएं नहीं थी।
बाकी लोगों को हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट कल रात को ही भेज दिया गया था और 3 लोग रात में ही वहीं रुक गए थे जो कि अभी सब स्वस्थ हो गए अपने घर जा चुके। जो 5 उरई भेजे गए। वह भी ज्यादा सीरियस नहीं है इलाज चलने पर वह भी ठीक हो जाएंगे।
ये भी देखें – वाराणसी : वरुणा नदी में मृत पशुओं का लगा जमावड़ा, फैल रही बीमारी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’