हमीरपुर : अशोक निषाद रक्त दान के ज़रिये लोगों की जान बचाने का कार्य करते हैं। यह बुंदेलखंड जिले के रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष हैं। उन्होंने रक्त दान का काम कोरोना काल में शुरू किया था जब लोगों में एक-दूसरे के स्पर्श को लेकर भी डर बना हुआ था। रक्त दान के पीछे उनकी यह सोच थी कि गरीब व्यक्ति के पास पैसे न होने की वजह उन्हें ज़रुरत के समय खून नहीं मिल पाता। यही वजह है कि उन्होंने फ्री रक्तदान करना शुरू किया। अभी तक वह 24 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके साथ ही रक्तदान के ज़रिये उन्होंने लगभग 2 हज़ार लोगों की जान भी बचाई है। उनका फोन नंबर यह है 9450263262
ये भी देखें – बुंदेलखंड : बुंदेली गायक राम किशोर यादव
एक व्यक्ति अशोक निषाद का आभार प्रकट करते हुए बताते हैं कि उनके वजह से ही उनकी बच्चे की जान बची है। अशोक निषाद का कहना है कि बुंदेलखंड के कोने-कोने में अगर किसी भी व्यक्ति को रक्त की ज़रुरत है तो वह उनसे संपर्क करें। वहीं जो लोग रक्तदान करते हैं वह उन्हें एक कार्ड भी बनाकर देते हैं जिससे अगर भविष्य में उन्हें खून की ज़रुरत पड़ती है तो उन्हें खून मिल सके।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : जिला अस्पताल से बच्चा हुआ चोरी