जिला हमीरपुर, ब्लॉक सुमेरपुर के धर्मेश्वर बाबा नगर में खबर लहरिया द्वारा 30 अप्रैल को नाली की समस्या की खबर चलाई गई थी। एक महीने बाद खबर में असर हुआ है। अब उस नगर में नाली का काम शुरू हो गया है। इस मामले में वहां के लोगों से बात की गई तो वह लोग काफी खुश हैं। एक दादी तो ऐसी हैं जिन्होंने यह बोला कि जीवन की यह पहली नाली बनी है जो उन्हें देखने को मिल रही है।
ऐसे जीता सभासद का चैलेंज और शुरू हुआ नाली का निर्माण
वार्ड नम्बर 17 के सभासद दीपक शर्मा जिन्होंने खबर लहरिया को चैलेंज किया था कि आप चेयरमैन की बाइट लेकर दिखाए काम होना तो बहुत दूर की बात है। खबर लहरिया रिपोर्टर ने सभासद से बात किया और काम भी शुरू हुआ। अब सभासद ने पूरी टीम और चैनल को धन्यवाद बोला है।
ये भी देखें – छतरपुर: नया मोहल्ला के लोगों को मिली गंदगी से निजात – असर
इन समस्याओं से जूझ रहे थे ग्रामीण
आपको बता दें कि 20 साल से नाली नही बनी थी। कई बार शिकायत की पर उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार वोट मांगने के समय चेयरमैन आए थे और इसी रास्ते पर गिर गए थे तब बोल रहे थे कि रोड, नाली बनवा देंगे लेकिन 5 वर्ष पूरे होने के बाड़ भी रोड वा नाली नहीं बन पाई थी।
गाँव मे किसी के घर में कोई शादी होती है तो उनके घर से काफी दूर साधन खड़ा होता था और लोग सामान सर पर उठा कर लाते हैं। किसी को अस्पताल जाना होता तो मरीज को कंधे पर उठाकर मेन रोड तक लाते लाना पड़ता था। फिर रिक्शे में या एंबुलेंस से रखकर उसका इलाज करवाने के लिए लेकर जाते हैं। अब इस गाँव मे नाली बन गई है कीचड़ से तो छुटकारा मिल गया लेकिन सड़क बनने का इंतजार आज भी है।
ये भी देखें – वाराणसी : खबर लहरिया में खबर दिखाने के बाद बन गई पानी की टंकी। खबर का असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’