हमीरपुर : सौखर गाँव में लगभग 6 महीने से नालियों की सफ़ाई नहीं हुई है। गांव में सिर्फ एक ही महिला सफाई कर्मचारी है। वह भी सिर्फ स्कूल की सफ़ाई करती हैं,गांव के अंदर नहीं करतीं। नालियों की सफाई न होने से ग्रामीणों को कई बीमारियां भी हो रही हैं। नालियां ज़्यादा भर जाने से सड़क तक भर जाते हैं। आने-जाने वाले लोगों के वाहन भी सड़क पर भरी गंदगी की वजह से फंस जाते हैं। परेशान होकर लोग खुद ही नालियों की सफ़ाई कर रहे हैं।
ये भी देखें – महोबा : सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं, बढ़ी मरीज़ों की संख्या
गांव के प्रधान कप्तान सिंह से खबर लहरिया ने बात की। उन्होंने भी यही बताया कि गांव में एक ही महिला सफ़ाई कर्मचारी होने की वजह से ऐसी परेशानी हो रही है। महिला सफाई कर्मचारी की अभी तक चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी। अधिकारीयों की तरफ से यह आदेश आया है कि पहले स्कूल और सरकारी प्रॉपर्टी की सफ़ाई की जाए।
ये भी देखें – चित्रकूट: शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ छुआछूत का आरोप
आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें