हमीरपुर में पुलिस और प्रशासन की टीम ने सिटी फॉरेस्ट में हुई घटना में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। बता दें की 16 अगस्त को अपने दोस्त के साथ सिटी फॉरेस्ट पार्क में घूमने आई एक लड़की के साथ कुछ लड़कों द्वारा छेड़खानी और उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया था।
ये भी पढ़ें – हमीरपुर : 6 युवकों ने युवती को अर्ध-निर्वस्त्र कर की ज़बरदस्ती, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ़्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने सातों आरोपियों की जांच पड़ताल कराई, जिसमें उनका घर अवैध पाए जाने पर बुलडोजर के जरिए सातों आरोपियों के मकान को गिरवाया गया है। प्रशासन का कहना है की सभी सात अभियुक्तों ने अतिक्रमण कर घर बनाए थे जो गैर कानूनी थे।
गंगा देवी ने बताया है कि घर उनके ससुर के नाम है। बिना नोटिस दिये करीब ढाई सौ लोग हथोड़ा लेकर आए और पूरी छत का छज्जा तोड़ गए हैं। 3 दिन पहले आए थे तो रास्ता के चबूतरा नापकर ले गए थे हम पूछते थे हमारा चबूतरा क्यों नाप रहे हो तो नगरपालिका के कर्मचारियों ने बताया था कि जिनके सरकारी जमीन में चबूतरा हैं वो तोड़े जाएंगे। छत तोड़ने से लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद जान लेने से गांव में सनसनी, आपबीती बताने में आ रहे आंसू
सैयददीन बताते हैं की उनका 14 साल का नाती जो इस व्यक्त जेल में है। उन्हें नहीं पता की उसकी मोबाइल में कैसे वीडियो क्लिप है लेकिन उनको सरकारी आवास मिला था वह भी तोड़ दिया गया, जिसका उन्हें काफी दुख है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि नगरपालिका ने अवैध अतिक्रमण की जांच की थी। इसमें अवैध अतिक्रमण पाया गया था, इसलिए लोगों के घर गिराए गये।
ये भी पढ़ें – चित्रकूट : नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर सड़क किनारे फेंका
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’