तनु गुर्जर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें वह बताती है कि वह किसी और लड़के से प्यार करती है और उसके परिवार वाले उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते हैं। अगर उसकी हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार उसका परिवार होगा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘ऑनर किलिंग’ का मामला सामने आया है जहां एक पिता ने चचेरे भाई के साथ मिलकर अपनी 20 वर्षीय बेटी (तनु गुर्जर) की हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार 14 जनवरी 2025 की बताई जा रही है। तनु गुर्जर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें वह बताती है कि वह किसी और लड़के से प्यार करती है और उसके परिवार वाले उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते हैं। अगर उसकी हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार उसका परिवार होगा। हत्या के आरोपी लड़की के पिता और चचेरे भाई दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने दी।
आज भी महिलाओं को अपनी पसंद के लड़के से प्यार करने की कीमत चुकानी पड़ती है। महिलाएं आज भी अगर अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहे या प्यार करती हो तो यह पुरे परिवार की इज़्ज़त का सवाल बन जाता है। इस इज़्ज़त को सुरक्षित रखने के लिए वो अपने संबंधी की हत्या तक कर देते हैं। ऐसी घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आदर्श नगर इलाके में ढाबा मालिक के घर पर सामने आई।
पिता और चचेरे भाई ने मिलकर की हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिता जिनका नाम महेश गुर्जर है और वह पेशे से एक ढाबा मालिक हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी किसी और लड़के यानी शिशुपाल गुर्जर से 18 जनवरी 2025 को तय कर रखी थी लेकिन उनकी बेटी यह शादी नहीं करना चाहती थी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पिता को लगा कि वह नहीं मानी तो इससे परिवार की बदनामी होगी। इसके बाद पिता और चचेरे भाई राहुल ने महिला को कमरे में ले जाकर बहुत करीब से उसको गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को इसकी जानकारी मंगलवार 14 जनवरी 2025 को शाम करीब 7 बजे मिली।
प्राथमिक जांच में पाया गया कि लड़की को दो अलग-अलग अवैध हथियारों से चेहरे और सिर पर नजदीक से गोली मारी गई। कथित तौर पर कम से कम चार गोलियां चलाई गईं। हालांकि पुलिस ने दोनों हथियार को जब्त कर लिया है।
वीडियो के माध्यम से लड़की ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर तनु गुर्जर का वीडियो भी वायरल हो रहा है जो उसकी मौत से पहले का है। वीडियो 52 सेकंड का है और वीडियो में लड़की को यह कहते हुए सुना व देखा जा सकता है कि वह पिनहाट (आगरा) के रहने वाले भीखम मावई ‘विक्की’ के साथ छह साल से रिलेशनशिप में है। उसका परिवार उसकी शादी किसी और से करवाना चाहता है और उसपर दबाव बना रहा है और उसके साथ मारपीट भी की जाती है। यदि उसकी हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार परिवार होगा।
A 20-year-old girl named Tanu Gurjar was shot dead by her father, Mahesh Gurjar, in #Gwalior in what is believed to be an honour killing after she refused an arranged marriage and declared her love for another guy.
After the event, Mahesh was taken into custody, and the inquiry… pic.twitter.com/KJEPIzPgBK— Benefit News (@BenefitNews24) January 15, 2025
एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि जिससे तनु प्यार करती थी वह गुर्जर समुदाय से था लेकिन बेरोजगार था और जिससे परिवार वालों ने शादी तय की थी वह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का कर्मचारी है और गुर्जर समुदाय से है।
इस तरह की घटना आज भी महिलाओं को अपने मर्जी से जीवन जीने और अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने पर रोक लगाना है। इस तरह की घटना ये साबित करती है कि महिलाओं को आज भी अधिकार नहीं है कि वे प्यार कर सके और अपनी मर्जी से शादी कर सके। यदि वह यह करती है तो इसका परिणाम उसकी मौत हो सकती है।
द्वारा लिखित – सुचित्रा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’