बुखार उतारने का देसी नुस्खा: ‘गूमा’ (Guma Plant) यह एक आयुर्वेदिक पौधा जिसका इस्तेमाल ग्रामीण उपचार के लिए करते हैं। जब किसी को गैस या बदहजमी या लम्बे समय से मियादी बुखार होता हैं तो दो सप्ताह लगातार गूमा की पत्ती पीसकर काढ़ा बनाकर पीने से बुखार ठीक हो जाता है।
ये भी देखें- देसी नुस्खा: चिरचिटा (Apamarg) के दातून से पायरिया रोग होगा खत्म!
अंबेडकर जिले के ग्राम भीटी में रहने वाली अनारकली देवी बताती हैं,अगर कोई काढ़ा नहीं पी पाता तो उसके लिए दूसरी विधि भी है। अरंडी के पत्ते पर गूमा के पत्ते, हल्का-सा नमक और लहसुन को रखकर ऊपर से चिकनी मिट्टी लगा दिया जाता है। फिर चूल्हे की आग में उसे 5 से 10 मिनट तक पकाया जाता है। बाहर निकालने पर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर धूप में सुखाया जाता है। इसे सुबह खाने से पहले और रात को सोने से पहले खाया जाता है। इस तरह से इसे 15 दिनों तक खाने से बुखार के साथ-साथ पेट की बीमारी से भी छुटकारा मिल जाता है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’