खबर लहरिया क्राइम बाँदा: गुलाबी गैंग की महिलाओं ने घेरा पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय, लगाईं न्याय की गुहार

बाँदा: गुलाबी गैंग की महिलाओं ने घेरा पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय, लगाईं न्याय की गुहार

महोबा जिले की पुलिस व्यवस्था से परेशान होकर फरियादियों ने गुलाबी गैंग की महिलाओं से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई। गैंग की एक सैकड़ा महिलाओं ने तारीख 24 फरवरी को बांदा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय आकर आईजी के.सत्यनारायण को दरखास लगाते हुए कहा कि उनको महोबा की पुलिस से न्याय नहीं मिला।

आईजी साहब से उम्मीद है कि वह कार्यवाही करेंगे। दिनांक 25 फरवरी को आईजी के. सत्यनारायण महोबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ही गए निरीक्षण करने। गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड प्रभारी फरीदा बेगम बताती हैं कि कई ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं जिनमें पुलिस कार्यवाही तो दूर ऊपर से फरियाद को ही डरा धमका रही है। इसलिए परेशान होकर बड़े अधिकारियों तक आना पड़ा और उनसे कार्यवाही की उम्मीद करते हैं। उनके साथ पीड़ित फरियादी भी आये हुए हैं।

कबरई थाना अंतर्गत राजीवनगर निवासी लगभग पचास वर्षीय चेतराम बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी 12 मार्च 2020 को खन्ना थाना क्षेत्र के कलकुंआ गांव निवासी अवधेश से की थी। शादी में दो लाख रुपये नगद, मोटरसाइकिल, कूलर, आलमारी समेत अपनी क्षमता भर सब कुछ दिया था लेकिन ससुराल वालों को संतुष्टि नहीं हुई। दो लाख रुपये मकान बनवाने के लिए मांग रहे थे जिसमें एक लाख रुपये कर्ज लेकर दे पाया और बाकी का देने से मना कर दिया।

इससे नाराज बेटी ससुराल वालों ने लड़की को लगातार मारपीट करते रहे। वह सहन नहीं कर पाई और एक दिन सूचना मिली कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली। जिसकी रिपोर्ट 5 जनवरी को खन्ना थाने में दर्ज कराई। मुकदमा संख्या 02/2021 है जिसमें 498-ए, 304बी, 3 और 4 आइपीसी लगी हुई हैं। इसके बाद आज तक आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। थाने जाने पर डांट फटकार भगा दिया जाता है।

इसीतरह से फरीदा बेगम जो कि गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड प्रभारी हैं वह भी कार्यवाही न होने से परेशान है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अजीब अहमद को 14 जनवरी को वैभव व ध्रुव कटारे दो अपने साथियों के साथ मारपीट की और मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए। 14 फरवरी को महोबा कोतवाली में धारा 323, 392, 504 के तहत मुकदमा लिखा गया। फिर उनके मायके के हनीफ अली के साथ इन्हीं लोगों ने 20-25 लोग अज्ञात लेकर मारपीट किया।

उसका मुकदमा भी धारा 147, 148, 452, 323, 504, 506 के तहत लिखा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोपी पक्ष की तरफ से राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। 20 फरवरी को डीएम और एसपी महोबा को ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर 24 फरवरी को आईजी बांदा के पास आये हैं। इसीतरह से रानी बताती हैं कि वह महोबा जिले के फतेहपुर बजरिया की रहने वाली हैं। उनकी बेटी की शादी होने वाली थी। दो साल से यह शादी लग चुकी थी।

कोरोना आने के कारण शादी नहीं कर पाए। 19 जून 2020 को शादी होनी थी। इस साल फिर से शादी की तारीख निकलवाई और बसंत पंचमी के दिन टीका था। अब जब सारा इंतजाम हो गए शादी का तो अब ससुराल वाले मना कर रहे हैं। पुलिस को दरखास दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कलावती नाम की महिला महोबा के बजरिया मोहल्ले से हैं। वह बताती है कि वह अनूसूचित जाति से हैं और उनकी जमीन में ब्राह्मणों ने कब्जा कर लिया है। 5 अक्टूबर को उसके खेत में लगे हरे पेड़ काटकर बेंच लिया। ऊपर से बोले कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।

भोला श्रीवास जो पेशे से वकील हैं उनका कहना है कि वह इस संगठन में आने वाले मामलों की पैरवी करते हैं। उनको लगा है कि पुलिस कार्यवाही न करके इन महिलाओं के साथ गंभीर नहीं दिखती ऊपर से मामले को ताल देती है। इसलिए पुलिस महानिरीक्षक को यह व्यथा सुनाने आये हैं। उम्मीद है कार्यवाही होगी।

मुल्जिमों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। महोबा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने ऑफ कैमरा बताया है कि आज तारीक 25 फरवरी को उनके कार्यालय का निरीक्षण करने पुलिस महानिरीक्षक बांदा आ रहे हैं वह ज्यादा बात नहीं कर पाएंगे। लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने बता ही दिया कि गुलाबी गैंग की महिलाओं ने दरखास दिया था उस पर जांच करके मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। वह महिलाएं इधर-उधर जा रही हैं उसके बारे में वह कुछ नहीं कर सकते जो विभागीय प्रक्रिया है वह की जा रही है।