महिलाओं के अधिकारों के लिए ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर गुलाबी गैंग का नाम देने वाली संपत पाल देवी ने शुक्रवार को कांग्रेस से टिकट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि इस समय कांग्रेस पार्टी दलालों के चंगुल में है, जिससे पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है।
ये भी देखें – यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : 13 जनवरी तक पार्टियां कर सकती हैं प्रत्याशियों की सूची ज़ारी, आचार संहिता भी हुई लागू
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी ने उनको 2012 और 2017 में मऊ मानिकपुर चित्रकूट विधानसभा से चुनाव में प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दोनों ही बार वो इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थीं। आइए उनसे ही जानते हैं कि क्या है उनका कांग्रेस से इस्तीफा देने का कारण।
ये भी देखें – विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी: गाज़ीपुर तहसील सैदपुर में वीवीपैट मशीन की जागरूकता