अमरूद की खेती
अमरूद की खेती से भी किसान कमा सकते हैं लाखों रूपए। अमरूद सिर्फ फल के तौर पर ही लाभदायक नहीं है बल्कि इसकी पत्ते और छाल भी आयुर्वेदिक औषधि के रूप में काम आते हैं।
पेट की समस्याओं के लिए लोग अक्सर अमरूद की छाल का उपयोग कर काढ़ा बनाते हैं। मुंह में छाले के समय अमरूद के पत्ते लाभदायक माने जाते हैं।
पूरे बनारस में अमरूद की खेती अलाहबाद से भी अच्छी मानी गई है।