आयुष्मान कार्ड जिसके अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है, उसको लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अद्यतन नीति के अनुसार राशन कार्डधारक जिनमें छह या उससे अधिक परिवार के सदस्य शामिल हैं, वे लोग योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जहाँ एक तरफ सरकार परिवार नियोजन और “हम दो-हमारे दो” जैसी कार्यक्रमों को बढ़ावा देती है, ऐसे में परिवार में 6 सदस्य होने पर ही आयुष्मान कार्ड बनने की नीति लाना कितना सही है? इस रिपोर्ट को लेकर हमने चित्रकूट ज़िले के एक छोटे से गांव जाकर कुछ लोगों से बात की, तो आइये देखें कि लोगों की इस पर क्या राय है।
ये भी देखें – प्रयागराज: कैंसर से जूझते सरमन जाति के लोग, कहां है आयुष्मान कार्ड का लाभ?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’