20 नवम्बर 2018, ज़िला ललितपुर, hindi news
सरकार ने अप्रैल 2018 माह से राशन की दुकानों से ई-पीओएस मशीन द्वारा राशन कार्ड धारकों के अंगूठे से मिलकर गल्ला देने का एलान किया था। लेकिन ई-पीओएस मशीन में नेटवर्क 8-10 दिन से न आने पर धारकों को राशन नहीं मिल रहा है। लोग काफी दूर जगहों से चलकर दुकान से राशन लेने आ रहे हैं पर उन्हें वो राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन न मिल पाने की वजह से लोग काफी परेशान हैं और उनका पूरा दिन वहां दुकान पर खड़े ही निकल जाता है।