दोस्तों इस समय हम कबरई कुन्हेटा रोड पर खड़े हुए हैं, यह 400 मीटर सड़क है जो करीब 15 साल से खराब पड़ी हुई है।सरकार ने वादा किया था कि प्रदेश की सारी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे। पर यह 400 मीटर सड़क आज भी गड्ढों में तब्दील है इस सड़क को देखकर आप समझ नहीं सकते कि सड़क में गड्ढा है यह गड्ढे में सड़क।
यह भी पढ़ें : गड्ढा मुक्त सड़कों का हाल देखें चित्रकूट के हर गलियारे से
महिला ने बताया कि यह सड़क करीब 15 साल से खराब पड़ी है पर कोई बनवाने की नहीं सोचता सड़क खराब होने की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं रिक्शा पलटते हैं और लोग घायल हो जाते हैं। धूल आती है हम लोग बाहर नहीं बैठ सकते। कई बार प्रशासन से कहा गया है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। राजू ने बताया कि बाकी की सड़क बनी हुई है और 400 मीटर सड़क कोई नहीं बनवा रहा, यहां तक कि हमने व्यक्तिगत बीजेपी पार्टी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी बताया है।
एक बार डीएम की गाड़ी भी इस सड़क में फंस चुकी है। डीएम साहब अपनी गाड़ी से उतर कर दूसरी गाड़ी में बैठ कर चले गए पर किसी ने पलट कर इस सड़क की तरफ नहीं देखा है। सरकार भले कुछ भी वादा करती हो पर सारे वादे झूठे हैं। चाहे वह स्वच्छता अभियान हो या गड्ढा मुक्त अभियान। हमारे यहां ना तो कभी सफाई होती हैं और ना यह सड़क बन रही है। जिससे हम बहुत ही परेशान हैं यहां तक कि हमने सामूहिक मकान बेचने के लिए भी पोस्टर लगाए थे पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : स्वछता अभियान और यूपी सरकार की गड्ढा मुक्त अभियान दोनों हुए फेल