कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा में शामिल छप गए हैं। उन्होंने कहा कि “वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते।”
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कल गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि “वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते।”
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कल 4 अप्रैल 2024 को भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए इसके कुछ घंटों पहले ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। एएनआई ने सोशल मीडिया X पर इसका वीडियो शेयर किया।
कांग्रेस पार्टी पर की टिप्पणी
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि, “कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दें” ताकि वे “सनातन (धर्म) के खिलाफ बोलना” बंद कर दें।
इस्तीफे में यह कहा
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कल गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा कि “पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।”
वित्त प्रोफ़ेसर और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसकी जानकारी दी।
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ कौन है?
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता गौरव ने 2023 में राजस्थान विधानसभा के उदयपुर से चुनाव लड़ा था पर भाजपा के ताराचंद जैन से हार का सामान करना पड़ा। प्रवक्ता वल्लभ ने 2019 में झारखंड के जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने 18,000 से अधिक वोट हासिल किए और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास और सरयू रॉय के बाद तीसरे स्थान पर है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें