हाल ही में खबर लहरिया की टीम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में पहुंची और वहां से प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की हलचल जानी। गोरखपुर ज़िले में भी चुनावी मौसम गरमाया हुआ देखने को मिल रहा है।
ये भी देखें – अयोध्या: कहीं छुपा रुस्तम तो नहीं निकलेंगे बसपा उम्मीदवार रामसागर वर्मा | UP Polls 2022
लोगों का कहना है कि ज़िले में बीजेपी, सपा और बसपा तीनों का ही बोलबाला है। लेकिन बाज़ी कौन मारेगा इसका अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता। कुछ लोगों ने सरकारी की नाकामी की शिकायत करते हुए यह भी बताया कि वो अब बदलाव देखना चाहते हैं।
इन लोगों ने बताया कि शहर के ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। ज़िले के बरबसपुर और मंझरिया बिस्तौल गाँव के पास बने पुल के नीचे की सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इस बार ये लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो ये सड़कें बनवाये और इस क्षेत्र में विकास लाए।
ये भी देखें – बाँदा : पहले रोड फिर वोट, ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार | UP Elections 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)