खबर लहरिया Blog Gorakhpur Diwali-Chhath Special Trains: रेलवे द्वारा दिवाली और छठ के लिए चलाई जाएंगी 38 ट्रेनें 

Gorakhpur Diwali-Chhath Special Trains: रेलवे द्वारा दिवाली और छठ के लिए चलाई जाएंगी 38 ट्रेनें 

रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न गंतव्यों के बीच 38 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: रचना)

भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्टर है और देश भर में हर दिन लाखों लोगों को अपनी मंज़िल तक पहुंचाती है। दिवाली और छठ पूजा पर हर साल बड़ी संख्या में देशभर में लोग अपने घर जाते हैं। हर साल की तरह रेलवे ने हाल ही में त्योहारी सीजन के सीजन पर मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की जानकारी दी है। 

दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने गोरखपुर से होकर 38 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। इसमें कुछ ट्रेनें पहले से चल रही हैं जिनके फेरे बढ़ा दिए गए हैं। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए चलाई जाएंगी। ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ खाली हैं। सीट रिजर्व कराकर सफर को आसान बना सकते हैं।

आनंद विहार से 18 ट्रेन चलेंगी

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आनंद विहार और दिल्ली के लिए गोरखपुर से लखनऊ होकर 18 ट्रेनें जबकि मुंबई के लिए आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी, हसनपुर के लिए भी ट्रेनें वाया गोरखपुर के रास्ते जाएंगी।

कुछ ट्रेनों में सीट फूल 

त्योहारों के दौरान नियमित रूप से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफ़र, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेस में सीटें पूरी तरह भर चुकीं हैं। इन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है जिससे यात्रियों को कन्फर्म मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे हालात में रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प के रूप में सामने आई है जिनमें अभी सीटें उपलब्ध है। 

पूर्वोत्तर रेलवे ने 122 स्पेशल ट्रेनें चलाईं 

अमर उजाला के रिपोर्टिंग अनुसार एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में दशहरा से छठ तक त्योहार को देखते हुए कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते भी चलाई गई हैं। इन ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराकर यात्री सफर के लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

गोरखपुर होकर चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

गाज़ियाबाद से ट्रेन चलने के नियम 

त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मऊ-दिल्ली-अंबाला के बीच भी चलने वाली विशेष एक्सप्रेस में गाजियाबाद का स्टॉप जोड़ा है। यह ट्रेन मऊ से हर गुरुवार को 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक और अंबाला से हर शुक्रवार को 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह जबलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का भी ठहराव गाजियाबाद में रखा गया है। यह जबलपुर से हर सोमवार और आनंद विहार से हर मंगलवार को संचालित होगी।

 

बता दें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पिछले सप्ताह जानकारी दी थी कि अब तक 10,000 फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेनें नोटिफ़ाई की जा चुकी हैं। ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच संचालित होंगी। इसके अलावा 150 अनारक्षित ट्रेनें ऐसी रहेंगी जिन्हें जरुरत पड़ने पर आख़िरी समय में आरक्षित करके चलाया जाएगा। 

याद दिलाते हुए चलते हैं कि 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने टिकट बुकिंग के नए नियम जारी किए थे। अगर अभी तक आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट के साथ अपना आधार नंबर लिंक और वेरिफ़ाई नहीं किया है तो आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। इस लिए अकाउंट पर अपना आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य है। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke