खबर लहरिया Blog Google Doodle Today: गूगल मना रहा आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत का जश्न, आज दो मैच

Google Doodle Today: गूगल मना रहा आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत का जश्न, आज दो मैच

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत और क्रिकेट के मैदान पर महिला शक्ति का जश्न मनाने के लिए गूगल इन आज का सर्च इंजन लोगो (logo) महिला T20 विश्व कप 2024 प्रतिभागियों को समर्पित किया है जिसका नाम “Google Doodle Today” रखा गया है।

Google Doodle Today, celebration of ICC Women's T20 World Cup, two matches today

                                        गूगल द्वारा महिला खिलाड़ियों को समर्पित doodle की तस्वीर

आज से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो रही है। आज दो टीमों के बीच मैच खेले जाने हैं जो शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 3:30 बजे बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होना है जो शारजाह स्टेडियम पर ही 7:30 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें -ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल और जानें खिलाड़ियों की तैयारी, कुछ लोगों को मिलेगी निःशुल्क एंट्री

आज महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम गूगल/ Google Doodle Today

इसके साथ ही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत और क्रिकेट के मैदान पर महिला शक्ति का जश्न मनाने के लिए गूगल इन आज का सर्च इंजन लोगो महिला T20 विश्व कप 2024 प्रतिभागियों को समर्पित किया है जिसका नाम “Google Doodle Today” रखा गया है।

सर्च इंजन में रचनात्मक बदलाव भारत, बांग्लादेश, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड सहित 5-6 देशों में दिखाई देगा।

जैसे ही आप गूगल लोगो पर क्लिक करेंगे आपके सामने मैच की पूरी लिस्ट निकलकर सामने आ जायेगी।

बांग्लादेश व स्कॉटलैंड महिला खिलाड़ियों के नाम

बांग्लादेश महिला खिलाड़ियों के संभावित नाम (Bangladesh Women Probable Playing XI): निगर सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), दिलारा एकतार, मुर्शिदा खातून, सोभना मोस्टरी, रितु मोनी, टी नाहर, शोरना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून, राबिया खान।

स्कॉटलैंड महिला खिलाड़ियों के संभावित नाम (Scotland Women Probable Playing XI) : सारा ब्राइस (विकेटकीपर),सास्किया हॉर्ले, आइल्सा लिस्टर, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, केई ब्राइस (कप्तान), ओलिविया बेल, कैथरीन फ्रेजर, क्लो एबेल, एच रेनी, राहेल स्लेटर।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke