खबर लहरिया खेती बांदा: तीन दिवसीय किसान मेले की झलक

बांदा: तीन दिवसीय किसान मेले की झलक

उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में किसान मेले के रूप में तीन दिन का कार्यक्रम 20,21 और 22 फरवरी को आयोजित किया गया। आज कार्यक्रम की आखिरी तारीख है। कार्यक्रम में बाँदा जिले के आलावा अन्य जिलों से लगभग चार हज़ार किसानों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने स्टॉल लगाए। किसानों द्वारा कुल 150 स्टॉल लगाए गए। किसानों का कहना है कि मेले में उनके किराये-भाड़े से लेकर सारी चीज़ों की व्यवस्था की गयी थी। जब मेले के ज़रिये उनके उद्योग का प्रचार-प्रसार हुआ तो उन्हें काफी अच्छा लगा। वह कहते हैं कि मेले का उद्देश्य यही था कि जिन किसानों और उनके द्वारा उगाई गयी चीज़ों को जो नहीं पहचानते। मेले के ज़रिये लोग उन्हें भी पहचानने लगेंगे। साथ ही उन्हें मेले के ज़रिये कई चीज़ों के बारे में जानकरी भी मिली।

कुपोषित गायों से लेकर मजदूरों के पलायन पर पूछे गये सवालों के जवाब | एडिटर देगी जवाब