खबर लहरिया Blog फरीदाबाद: परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद: परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार 26 अक्टूबर को अग्रवाल कॉलेज के सामने बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है इस हत्याकांड के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

आरोप है कि युवक अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर पहुंचा था। यहां पर युवक ने पहले लड़की को गाड़ी में खींचने की कोशिश की लेकिन इस दौरान असफल होने पर उसने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। लड़की को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। आरोपी तौफीक और उसके साथी रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पड़े :फिरोजाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पहले भी हो चुका था लड़की का अपहरण

समाचार पत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार निकिता नाम की छात्रा के पिता मूलचंद तोमर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के निवासी हैं। वह फरीदाबाद स्थित सेक्टर 23 में एक रिहायशी सोसायटी में रहते हैं। उनका कहना है कि तौफीक नाम का लड़का 12वीं तक निकिता के साथ पढ़ता था। उसने निकिता पर दोस्ती के लिए भी दबाव बनाया। जब निकिता ने दोस्ती करने से मना किया तो आरोपी ने वर्ष 2018 में लड़की का अपहरण कर लिया था। इस दौरान बदनामी के डर से परिवारवालों ने समझौता कर लिया था।

आरोपी की मां बेटी पर डालती थी धर्म परिवर्तन का दबाव

निकिता के पिता ने आरोपी की माँ पर चौकाने वाला आरोप लगाया है उनका कहना है कि आरोपी की मां पिछले दो साल से बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही थी। वह निकिता को फोन कर-करके उसे धर्म परिवर्तन के लिए कहती थीजिससे बेटी काफी परेशान होती थी।

इसे भी पड़े : देश मे पत्रकारों की हत्या हो गयी है आम बात 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निकिता हत्याकांड ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को पत्र लिखा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले पर और आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने लिखाकैसी लचर कानून व्यवस्था है जहां दिन दहाड़े एक लड़की को मार दिया जाता है। इतनी हिम्मत कहां से आ रही है इन जानवरों मेंहरियाणा सरकार से अपील करती हूं इस दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं।