बांदा जिला के ग्राम पंचायत रिसौरा की, पहाड पुर से नदवारा माइनर कि लगभग साढे तीन किलो मीटर सड़क में मई 2019 के महीने से काम चल रहा है| ये सड़क बुन्देलखण्ड प्राधिकरण निधि से बन रही है| इसके ठेकेदार सुरेश चंद्र गुप्ता हैं| लोगों का कहना है कि वह रिसौरा के मजरा बिन्दा के पुरवा में रहते है| उस पुरवा का तीन सौ वोटर है और उनके आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था| अगर कोई बीमार होता है तो एक कोस कंधा में लाद कर या चारपाई में चार लोग लेकर जाते थे क्योंकि गांव तक साधन ही नहीं जाता| कई बार तो महिलाओ के रास्ते में ही बच्चे हो गये है| इतना ही नहीं चाहे आज कि आई बहू हो पर इस रास्ते से बरसात में बिना कांछ लगाए नहीं निकल सकती| इस तरह कि परेशानी थी सन 1987 में ये सडक पास हुई थी तब भी बनने से रोक लगा दी थी| अब बहुत मुश्किल के बाद फिर से काम चालू हुआ है फिर भी काफी बात विवाद और अखबार में खबर निकालने के बाद अब बन रही है|