जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव खिचड़ी का पुरवा बेल्हा लाभ गाभपानी की वो का बहुत समस्या होती लोगों का एक मिटर पानी जंगल में जाते ंलोगों का कहना है कि हमारे यहां लगभग 5 हैंडपंप है 5 में पूर्व हरदम खराब है एक हैंडपंप का पानी एकदम काला काली की आवत है जो पानी रख देते हैं तो उसमें पीलापन हो जाता है इसलिए हम आप आए नहीं पी पाते हम गांव से बाहर एक बावली है उससे हम लोग पानी लाते हैं हर मौसम में बरसात तो हम वहीं से लाते हैं
लड़कियां महिलाएं आदमी हमें हर तरह का खतरा बना रहे थे कि यहां से कोई आए ना जाए कि हमारे साथ कुछ गलत हो मगर यहां पर पहले सप्लाई भी आई थी मगर अब इस समय सप्लाई नहीं है सप्लाई आ जाते तो लोगों को पानी का सोता हो जाती हम लोगों को तो दूर पानी लेने नहीं जाना पड़ता हम पानी के लिए कई बार प्रधान और विधायक सांसद से मांगे किए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई और कई बार यहां पर जांच भी हुई है यहां पास भी भाई के यहां पर काम शुरू होगा मगर यहां तो कोई शुरू नहीं हुआ जैसे सरकार सरकार के आदेश का पालन करेंगे तो कैसे करेंगे हमें इतनी दूर 1 किलो किलो दूर जाना पड़ता है पानी लेने पानी की समस्या कोई आ जाता है तो पानी मांग करता है तो हम लोग उनको कहते हैं कि हम पानी लेकर आ रहे हैं