गिल्ली डंडा खेल एक ऐसा नाम है जिनका जिक्र होने से बचपन की यादो में खो जाते है इस खेल को बचपन में सभी खेलते और जानते है तो आईये ले चलते है उन खेलो के पास जहा आप जिन्हे कई साल पहले आप अपने गाँव में अपने आस पास के जगह पर जहा इस खेल को छोड़ देते है
इस खेल को एक बेलनाकार लकड़ी से खेला जाता है यह खेल गड्डा को खोदकर खेला जाता है और इस खेल में गिल्ली को जमीन पर रख कर डंडे से मारना होता है इसमें जो खिलाड़ी सबसे दूर तक गिल्ली को पहुँचता है वो इस खेल का विजेता हो जाता है
इस खेल से नुकसान भी होता है गिल्ली डंडा खेल को खेलते समय अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो किसी को भी लग सकता है आँखों को नुकसान हो सकता है और आपको बता दे की इस खेल को एक खतरनाक खेल भी माना जाता है क्यूंकि जो गिल्ली होती है वो बहुत नुकीली होती है और वो बहुत दूर तक पहुँचती है
गिल्ली डंडा ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही लोकप्रिय खेल है तो आईये हम मिलवाते है टीकमगढ़ जिले के गाँव भेलसी का रहने वाला रवि से, ये रवि कक्षा दूसरी में पढ़ते है और रवि कहना है की स्कूल से आने के बाद वो अपनी ही गाँव के गली में अपने दोस्तों के साथ आठ दस बच्चे इकठ्ठा हो कर गिल्ली डंडा खेल को बहुत ही मस्ती से खेलते है और साथ ही ये भी बताते है की जब भी उनका मन नहीं लगता है तो अपने मनोरंजन के लिए खेलते है यह खेल में मज़े तो बहुत आता है लेकिन इस खेल को खेलते समय बहुत स्वाधानिक से खेलना चाहिए तो, आईये हम जानते है रवि जी से की कैसे इस खेल को खेलते है और कैसे अपना मनोरंजन करते है
https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/931261210683600/