Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: केंद्र सरकार ने ‘मातृ वंदना योजना’ की शुरुआत की है, जिसमें महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर गर्भावस्था के दौरान ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत, गर्भावस्था में ₹1000, सफल प्रसव के बाद ₹2000, और बच्चे के 8 महीने के बाद एक और ₹2000 दिए जाते हैं। जब बच्चे का जन्म होता है, तो ₹1000 और दिये जाते हैं, जो खाने-पीने और बच्चे की देखभाल के लिए होते हैं।
ये भी देखें – समर्थ योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
इस योजना के तहत कमजोर आर्थिक स्थिति वाली महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं। जिला गाजीपुर के सैदपुर ब्लॉक, गांव सैदपुर के लोगों ने कहा कि उन्हें अब तक इस योजना के तहत फॉर्म भरने की कोई जानकारी नहीं मिली है। बहुत सारे लोग इसका सहारा चाहते हैं, लेकिन यह योजना उनके पास नहीं पहुंच पा रही है। उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है, या फिर सरकारी योजनाओं के बारे में उनके पास गलत जानकारी होती है।
ये भी देखें – चित्रकूट: सहभागिता योजना (तमसा योजना) क्यों नहीं है किसान खुश?
गाँव सैदपुर में जनसंख्या लगभग 1000 है, और वहां की गर्भवती महिलाएं इस योजना के बारे में नहीं जानती हैं कि क्या फॉर्म भरा जाता है और क्या नहीं। पिछले वर्ष इस योजना के तहत फॉर्म भरे गए थे, लेकिन अब तक किसी को इसके तहत आर्थिक सहायता नहीं मिली है। हालांकि, इसके लिए फॉर्म भरने में केवल ₹1 की लागत होती है, लेकिन वेबसाइट 6 महीनों से बंद है, इसलिए लोग अब तक फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’