केन्द्रीय सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हर घर शौचालय बनाने की योजना काफ़ी सालों से चल रही है और अब 2023 आ गया है लेकिन आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो इस योजना से कोसों दूर हैं। गाजीपुर जिले के ब्लॉक सैदपुर में एक गाँव है बेलहरिया जहाँ पर सामुदायिक शौचालय तो बनवाये गए हैं लेकिन उनकी हालत इतनी ख़राब है कि वहां के लोगों को शौच के लिए मजबूरन खेतों में ही जाना पड़ता है। एक तरफ जहाँ महिलाओं के साथ हिंसा हो रही है उसका एक कारण यह भी है कि उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है और वह हिंसा का शिकार हो जाती हैं।
ये भी देखें – पटना: गाँव में 20% भी नहीं हो पाया है शौचालय का निर्माण
जो सामुदायिक शौचालय बने है उनकी हालत काफी ख़राब है और वहां के लोगों का कहना है कि इसको बनाने में इतना झोल है कि इसमें सीमेंट की जगह बालू का इस्तेमाल किया गया है इसलिए इनकी हालत इतनी जल्दी खोखली हो गयी है।
गांव के प्रधान ने हमे फ़ोन पर हुई बातचीत में बताया कि यह शौचालय जो बनवाये गए है वह उनकी प्रधानी से पहले के बने हुए हैं और सरकार की तरफ से इतना बजट भी नहीं मिल पा रहा कि इनकी दोबारा मरम्मत की जा सके। उन्होंने कहा कि जब बजट मिल जायेगा तो काम भी शुरू करवा दिया जायेगा।
ये भी देखें – बांदा : गांव में शौचालय की कमी से बढ़ रही खुले में शौच की समस्या
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’