गाजीपुर जिला के गांव कुसुमी कला में लोगों के आवास नहीं बने हैं वह घास-फर की झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। लोगों के अनुसार इतना महंगाई में ईंट मोरंग, बालू खरीदना मुश्किल है। रोज की मजदूरी करके कमा खा लें वही बहुत है। ऐसे में पक्का मकान कहाँ से बनवाएं?
ये भी देखें – माला बनाकर महिलाएं चला रहीं घर, रोज़गार से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे देगी तो घर बनवा लेंगे। हमारी जिंदगी झोपडी में ही गुजर गई। अब बच्चों को भी उसी स्थिति से न गुजरना पड़े इसलिए अधिकारीयों से निवेदन है की आवास मुहैया कराएं।
सचिव संजय कुमार के अनुसार कुसुमी कला की आबादी 6,580 है, पिछले पंचवर्षीय में लगभग 50 आवास आये थे जो बन गए हैं। जिनका सूची में नाम है उनके आवास की प्रक्रिया चल रही है। फॉर्म भराया जा रहा है उन्हें भी जल्द ही आवास मिलेगा।
ये भी देखें – ना सुविधा है ना सम्मान, क्या किन्नर समुदाय समाज का हिस्सा नहीं?
'यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें