मॉडल स्कूल बनाये जा रहें हैं। उसे सुंदर-सुंदर चित्रों से सजाया जा रहा है लेकिन एक ऐसा स्कूल है जहां पर चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी यहां कोई कार्यवाही नहीं होती।
यह मामला गाजीपुर जिले के सैदपुर ब्लॉक गांव भद्रसेन का है। स्कूल की सहायक अध्यापिका मुन्नी देवी का कहना है कि स्कूल के पास कूड़े की समस्या काफी समय से बनी हुई है। बच्चे भी परेशान हैं। गंदगी से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के खतरे का भी डर बना रहता है। इसे लेकर उन्होंने शिकायत फॉर्म भी भरा है पर फिर भी कोई सुनवाई नहीं करता।
ये भी देखें – पटना : वायरल वीडियो के बाद अभिनेता सोनू सूद ने नन्हे पत्रकार का करवाया स्कूल में एडमिशन
उन्होंने बताया कि स्कूल की बॉउंड्री चारों तरफ से खुली हुई है। प्रशासन किसी तरह का एक्शन नहीं लेती। चारों तरफ से दीवार न होने की वजह से पूरे गाँव का सीवर का पानी स्कूल के पास इकठ्ठा हो जाता है। कूड़ा-करकट भी लोग यही फेंकते हैं। इससे हैंडपंप का पानी भी दूषित हो गया है और सब उसी पानी का इस्तेमाल करते हैं।
खबर लहरिया को गांव की प्रधान प्रियंका ने बताया कि इस बार वह पहली बार प्रधान बनी हैं। वह कोशिश करेंगी की जल्द से जल्द स्कूल की समस्या दूर हो।
सैदपुर शिक्षा प्रभारी भूपेंद्र यादव से खबर लहरिया ने फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। वह वहां किसी को भेजकर जांच करवाएंगे। जांच के बाद इस बारे में प्रधान से भी बात की जायेगी।
ये भी देखें –
पटना : 8 साल का बच्चा पढ़ाता है 10वीं कक्षा के छात्रों को,”छोटे खान सर” के नाम से है मशहूर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’