जिला गाजीपुर, ब्लॉक मनिहारी, गांव टंडवा। यहां की आबादी लगभग 2000 है लेकिन अभी तक इस गांव में बारात घर नहीं है। यहां के लोगों का कहना है कि बरात घर ना होने से लोग गर्मी का इंतजार करते हैं। अगर कोई ठंड में शादी करना चाहे तो वह सिर्फ पैसे वाले लोग ही कर पाते हैं क्योंकि बरात घर ना होने से आसपास के जो खेत खलिहान भी खाली नहीं होते। गर्मी के मौसम में जब गेहूं की फसलें कटती हैं तो 2 महीने की फुर्सत मिलती है तब गांव वाले अपने बच्चों की शादी करते हैं।
ये भी देखें – क्या लड़कियों को है अपनी मनपसंद से शादी करने की आज़ादी? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
यहां के प्रधान अरविंद कुमार का कहना है कि अभी तक ऐसी योजनाएं नहीं आई हैं लेकिन हां यह बात सही है कि गांव में अभी तक बरात घर नहीं है। वह उच्चाधिकारियों से मांग करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता का कहना है कि जिला गाजीपुर में 16 ब्लॉक है। 1238 ग्राम पंचायत हैं अभी तक सरकार की तरफ से कोई ऐसी योजना नहीं आई है। अगर ग्राम पंचायत के द्वारा कहीं भी जरुरत है तो बनवा सकते हैं।
ये भी देखें – पुरुष करे चार शादी तो वाह-वाही, महिला करे तो चरित्रहीन, बोलेंगे बुलवाएंगे शो
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’