गाज़ीपुर ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगी गंदगी अब परेशानी का सबब बनती जा रही है। केंद्र के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ है और नालियों में भी कूड़ा जमा हुआ है, जिससे मरीज़ों को दिक्कत हो रही है।
ये भी देखें – छतरपुर: गरीब परिवारों की आजीविका का साधन बना महुआ
गाजीपुर ज़िले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक का कहना है कि यहां पर वैसे तो तीन टाइम झाड़ू लगती है। बगल में मौजूद तालाब होने के कारण यहाँ नालियों में पानी भरा रहता है और अस्पताल के बाहर पानी जमा रहता है। इस बारे में कई बार सीएमओ से बात की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें