खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट-घंटों इंतजार के बाद मिल रहा थोड़ा सा पानी, क्यों योजनाओं से वंचित हैं लोग

चित्रकूट-घंटों इंतजार के बाद मिल रहा थोड़ा सा पानी, क्यों योजनाओं से वंचित हैं लोग

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव खण्डेहा मजरा अहिरन पुरवा , पटपरहा यहा जल जीवन मिशन योजना से अभी तक टोटी वाला नल नही लगा इस ग्राम पंचायत में लगभग 10 मजरा हैं. तव मजरा में अभी तक सप्लाई पानी की व्यवस्था नहीं हुई है. अभी तक बुंदेलखंड पे जल योजना के तहत से नही लगा वे योजना कागज मे पूरी हो गई और अब जल जीवन मिशन योजना चल रहा है उसे भी सर्वे नहीं हुआ है. ना अभी तक वहां के लिए कोई अधिकारी गए हैं. लोगों को पानी के लिए इस तरह से समस्या होती है सौ घर में एक हैंडपम्प है |

उसमें लाइन लगाते सुब चार बजे से दस बजे तक पानी के लिए लाइन लगाना पडता है यदि हैडपम्प बिगड़ जाता है तो लोग इधर उधर से पानी से लाते हैं. सरकार की तरफ से तो योजनाएं शुरु हो जाती हैं पर गांव तक व्यवस्था नहीं हो पाती है. चुनाव के समय नेता नगरी बोलते हैं यहां पूरा हो जाएगा इस बार पर जितने के बाद कोई इधर मुड़ के नहीं देखते हैं. गर्मी के सीजन में इस तरह से पानी के किल्लत खोती .है इंसान तो इधर उधर से पानी पी लेता है पर जानवर और पशु लिए इस तरह दिक्कत होती है. तो पानी बगैर उनकी मौत हो जाती है. इस तरह से दिक्कतें बनी होती है. आदमी अपने लिए पानी की व्यवस्था कर एक जानवरों के लिए इतना पानी नहीं मिलता है|

कि जानवरों को भी व्यवस्था के लिए पानी नही मिलता यदि सप्लाई पानी घर-घर टोटी वाला नल लग जाये तो समास्या दूर हो जाये तो इस तरह से समास्या न झेलना पडे आस पास के गांव मे पानी की व्यास्था हो गई. पर इस मजरा मे नही हुई न होगी सरकार का योजना सिर्फ कागज तक होती है. पर गांव मे कुछ नही होता जब इस उस बार पानी वाला योजना आया तो नही लगा अब क्या लगेगा सिर्फ योजना बना दिया जाता है. जल निगम परियोजना प्रबन्धक इं. राजेन्द्र सिंह का कहना है की मऊ बरगढ पूरा हो चुका है|

इस कारण से नही लिया गया अभी और ब्लाक मे मिशन योजना से काम चालू हुआ है. यदि इस मजरा मे नही लगा सप्लाई नल तो बाद व्यास्था करवाया जायेगा इसके बारे लघसिचाई विभाग को काम दिया गया जल जीवन मिशन योजना. लघुसिचाई विभाग अभिषासी अभियन्ता आर के गुप्ता का कहना है की मऊ बरगढ पे जल योजना से सप्लाई नल लग गये है. इस कारण से ये गांव नही लिया गया है और गांव मे जल जीवन मिशन योजना का काम शुरू है.|