जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग के साथ-साथ अब कोविड-19 की वैक्सीन भी अहम भूमिका निभा रही है। जहाँ अब तक भारत में तकरीबन 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं लेकिन अभी भी यह गिनती देश की सिर्फ 4% आबादी में ही आती है। हमें लगातार ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं कि कुछ ही महीनों में कोरोना की तीसरी लहर आएगी जिससे बचने के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र तरीका है। अभी भी लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर के सवाल हैं, कुछ झिझक है जिसके चलते लोग टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ पा रहे हैं। वैक्सीनेशन से जुड़े इन्हीं सवालों को लेकर हम आज आप के लिए ये स्पेशल रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिसमें चित्रकूट के जाने माने डॉक्टर मुकेश हमें वैक्सीन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देंगे।
इस विडियो को अंत तक देखिएगा और अपने सवालों के जवाब पाइएगा। इस विडियो को देखने के बाद भी अगर आपके मन में वैक्सीन से जुड़े अभी भी कोई सवाल आते हैं तो आप उन्हें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि खबर लहरिया अपनी ख़बरों के माध्यम से उन सवालों के जवाब दे सके।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।