देसी फ्रिज: ‘सिकहर’ नाम सुनकर लगता है ये क्या है और इसका उपयोग कहां किया जाता है। पहले गांव में लोग इसका बहुत इस्तेमाल करते थे। लोगों के रसोई में या कह सकते हैं कि घर के कोने-कोने में सिकहर पर सामान रखा मिल जाता था। अब जबसे लोगों के पक्के घर बन गए, आलमारी आ गई, फ्रीज आ गया तो अब लोग उसी में खाना या सामान रखने लगे हैं। नये ज़माने में नई-नई चीजों का चलन हो रहा है और यह पुरानी चीजें विलुप्त होती जा रही हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’