खबर लहरिया Blog अंबेडकर नगर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, पिता का आरोप – एफआईआर में बलात्कार का जिक्र नहीं

अंबेडकर नगर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, पिता का आरोप – एफआईआर में बलात्कार का जिक्र नहीं

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 16 अगस्त को तीन लोगों ने 21 वर्षीय लकड़ी को बहला-फुसलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर एफआईआर में बलात्कार का जिक्र नहीं किया है।

16 year old minor raped and pushed from fifth floor in capital Delhi

हिंसा की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – फेमिनिज़्म इन इंडिया)

यूपी के अंबेडकर नगर में 21 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया जिसके बाद लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से एक आरोपी को 20 अगस्त को पुलिस द्वारा कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने एफआईआर में तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एफआईआर में बलात्कार का जिक्र नहीं किया है।

रेप की घटनाएं दिन पर दिन और तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस भी कहीं न कहीं ऐसी खबरों को दबाने या बदलने की कोशिश करती है। देश में जितने रेप के मामले आप खबरों में सुनते हैं उससे कई गुना अधिक रेप होते हैं जो खबरों में नहीं आ पाते हैं। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में 16 अगस्त को तीन लोगों ने 21 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर एफआईआर में बलात्कार का जिक्र नहीं किया है। एफआईआर में सिर्फ यही बताया गया है कि केवल तीन आरोपियों ने लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाया था। लड़की ने 17 अगस्त को कमरे में खुद को बंद करके दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनमें से एक को 20 अगस्त को पुलिस ने कथित तौर पर मुठभेड़ में गोली मार दी।

ये भी पढ़ें – जब किसी महिला के साथ रेप होता है तो समाज किसके लिए आवाज़ उठाता है? क्या उसमें दलित महिलाएं शामिल हैं?

पोस्टमार्टम में यौन उत्पीड़न साबित नहीं

अंबेडकर नगर पुलिस ने बुधवार 21 अगस्त को कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर या उसके निजी अंगों पर किसी तरह के यौन शोषण और चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मौत की वजह फांसी के कारण दम घुटने से हुई है- एक अधिकारी ने यह बात कही।

ये भी पढ़ें – After 32 years Ajmer Gang Rape accused get punishment: 32 साल बाद अजमेर गैंग रेप केस में आरोपियों को उम्र कैद की सजा, 5 लाख का जुर्माना

पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया था इंकार

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि लड़की ने फांसी इसलिए लगा ली क्योंकि पुलिस उपनिरीक्षक ने कथित तौर पर मामला दर्ज करने से मना कर दिया और मामले को दबाने के लिए मजबूर किया।

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने जानकारी दी कि एसआई के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke