जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गाव गढचपा का कबरा पुरावा के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में जब से प्रधानी आई एक भी विकास नहीं है ना वहां पर आवास है वहां की आबादी लगभग सब घर की है ना शौचालय हैं ना वहां पर एक बीआरसीसी रो रहे हैं ना नाली बनी लोगों का कहना है कि हम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती इस समय बारिश का मौसम है |
जब पानी बरसता है तो हमारे घरों में घुस जाते हैं हम लोग रात में सो नहीं पाते इसके बारे में कई बार प्रधान सिखाएं और वीडियो से कहे मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही जब इस खबर को लेकर मैं प्रधान से बात की तो प्रधान का कहना है कि उसने 2011 में नाम छूटा था |
इसलिए आवाज नहीं आ पाए अब मैं सर्वे करके वहां पर आवास की लिस्ट भेज दी और शौचालय भी और कारंजा कुछ एक और अभी बजट नहीं इस कारण से खरंजा में काम बाकी है कि बारिश हो गई है और अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि वहां पर विकास हो जाए लोगों का कहना है कि पिछले साल हम डीएम को भी दिए थे कि कि सब घर के वह में एक हैंडपंप जो बिगड़ जाता है तो हमें दूसरे पुरवा 1 किलोमीटर 2 किलोमीटर दूर लेने जाना पड़ता है